Haryana से करोड़ो की ठगी का आरोपी Candy Baba गिरफ्तार,कई राज्यों में दर्ज हैं मामले | वनइंडिया हिंदी

2020-06-09 1,198

Rajesh aka Candy Baba, who cheated crores of rupees from people in the name of providing cheap gold in many states including Haryana, has been arrested by the team of Faridabad Crime Branch Sector-30. The police has taken remand of 10 days by presenting the accused Baba in the court and interrogating him. Candy Baba has been booked in several other states including Haryana (Haryana) for cheating people in the name of getting cheap gold and was cheating on crores of rupees by shutting down his ashram in Kurukshetra from 2018.

हरियाणा समेत कई राज्यों में सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर ठगी से लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले राजेश उर्फ कैंडी बाबा को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी बाबा को अदालत में पेश कर 10 दिन का रिमांड लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. कैंडी बाबा पर हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के कई मामले दर्ज हैं और करोड़ों रुपए की ठगी करके 2018 से कैंडी बाबा कुरुक्षेत्र के अपने आश्रम को बंद करके फरार चल रहा था.

#Haryana #CandyBabaArrested #CrimeBranch

Videos similaires